हवाला कारोबार की सूचना पर पुलिस ने कोयला व्यवसायी के घर की छापेमारी, खंगाले गये कागजात
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर कोयला कारोबार में हवाला के द्वारा पैसे के लेन-देन की सूचना पर धनबाद के बैंक मोड़, झरिया, कतरास, बरवाअड्डा व गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस जाँच कर रही है। धनबाद एसएसपी के निर्देश पर कतरास पुलिस ने स्थानीय कोयला कारोबारी राजेश गुप्ता के आवास पर अचानक छापेमारी की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कोयला व्यवसायी हवाला के माध्यम से पैसे का लेनदेन कर रहे है। जिसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली थी। आवास में छापेमारी के दौरान कागजात को पुलिस के द्वारा खंगाला गया। कोयला व्यवसायी से पूछताछ भी की गयी।
बता दें कि राजेश गुप्ता कोयला कारोबारी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के बेहद करीबी हैं। छापेमारी करने आये कतरास थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोयला कारोबारी के घर छापेमारी की गयी है।
हवाला के पैसे लेनदेन की सूचना मिली थी। जिसको लेकर यह छापेमारी की गयी है। अन्य स्थानों पर भी सूचना के बाद छापेमारी की जायेगी और अभी जाँच जारी रहेगी।

Copyright protected