सैकड़ों लोगों की सुरक्षा कवच बने पुलिस अधिकारी अरुनबो भट्टाचार्य, चक्रवाती तूफान में टूटे पुल का घेराव कर लोगों का आवागमन रोक बचाई उनकी जान
आसनसोल। चुरुलिया पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहाँ चक्रवाती तूफान यास ने अपना रौद्र रूप दिखाकर भारी तबाही मचाई है।तो वहीं इस तबाही के बीच पश्चिम बर्द्धमान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जमुडीया थाना अन्तर्गत आने वाली चुरुलिया पुलिस फांड़ी अधिकारी अरुनबो भट्टाचार्य ने इंसानियत की एक ऐसी मिसाल पेश की है। जिस मिसाल की जितनी भी तारीफ की जाए वो तारीफ उनके कार्यों के आगे फीकी पड़ जाए।चक्रवाती तूफान यास के बंगाल में दस्तक देने से पहले ही तेज हवाओं के साथ मुसलाधर बारिश हो रही थी। जो अब तक नहीं थमी है।ऐसे में पुलिस अधिकारी अरुनबो भट्टाचार्य को जैसे ही ये खबर लगी के चुरुलिया इलाके में स्थित अजय नदी में बना पुल तेज बारिश के कारण हुई जल जमाव में टूट गया है।और उक्त नदी में इतना बहाव है के उक्त पुल से जो कोई भी गुजरेगा वो किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाएगा।
अरुनबो अपने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे और अपने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर पत्थर ढोकर पुल को पूरी तरह घेर दिया। और पुल से लोगों का आवागमन भी बंद करवा दिया यह कहकर के जबतक पुल नहीं बन जाता इस पुल से कोई भी आवाजाही नहीं करेगा। अगर कोई ऐसा करता है। तो उसके खिलाफ वो करवाई करने पर बाध्य हो जाएँगे। पुलिस अधिकारी अरुनबो के द्वारा उठाए गए इस काबिले तारीफ कार्य को लोग खूब सराहना कर रहे हैं और उनकी प्रशंसा करते हुए लोग उनको काफी बधाइयाँ भी दे रहे हैं।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

