ग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस गस्ती बढ़ाने की मांग की

सालानपुर| सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देन्दुआ ग्राम पंचायत प्रांगण में मंगलवार को कल्याणेश्वरी पुलिस फांड़ी की ओर जनता-पुलिस समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत सीधाबाड़ी, बथानबाड़ी, महेशपुर, श्रीरामपुर, देन्दुआ, नाकड़ाजोडिया, कल्याणेश्वरी समेत अन्य क्षेत्रों के जन प्रतिनिधि तथा समाजसेवियों ने भाग लिया|
मुख्य रूप से उपस्थित कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी पलाश मंडल ने पुलिसिया सहयोग तथा समन्वय को बढ़ावा देने हेतु जनता की राय ली, जिससे क्षेत्र में होने वाली घटनाक्रम व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु रणनीति तैयार की गयी, अनेकों ग्रामीणों ने कुछ क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस गस्ती बढ़ाने की मांग की साथ ही कल्याणेश्वरी, लेफ्ट बैंक से लेकर देन्दुआ मोड़ तक मुख्य मार्ग पर मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटना पर भी चर्चा की गयी, समाजसेवियों ने कहा कि सड़क पर आवारा पशुवों के कारण क्षेत्र में भारी परेशानी होती है|
साथ ही आवारा पशु महेशपुर क्षेत्र में फसल को भी हानी पंहुचा रही है, साथ ही कुछ क्षेत्रों में शराबी पर भी अंकुश लगाने की मांग उठी| कल्याणेश्वरी फांड़ी पलाश मंडल ने सभी मुद्दों पर अंकुश लगाने हेतु फ़ोन नंबर उपलब्ध कराए एवं उन्होंने कहा कि आप सभी लोग भय मुक्त होकर पुलिस से संपर्क करे आपके समस्या का तत्काल हल किया जायेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कई त्यौहार आने को है, आप सभी समाज में सोहार्द स्थापित करें तथा पुलिस को भी सहयोग करें, सोशल मिडिया पर किसी भी प्रकार की आपतिजनक पोस्ट ना करें, यदि कोई इस प्रकार की पोस्ट करे तो अपवाद में ना फसें तथा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें|
उन्होंने कहा कि कल्याणेश्वरी, मैथन डैम, तथा देन्दुआ मोड़ स्थित सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया की जा रही है, जिससे क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह होगी| कार्यक्रम के अंत में सभी से हेलमेट पहनने की आग्रह की गई| मौके पर एस आई विप्लव दाना, शिशिर घोष, गोपीनाथ घोष, गौर बौरी, हिरा दास, जोसना दास, चन्दन रजक, महेश्वर चौधरी, रंजन दत्तो, राजू माजी, बिमल गोराई, कंचन लाहा, सुशांतो हेम्ब्रम, संकर घोष, सेख आलम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे|

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View