पुलिस ने पकड़ा गुटखा से भरा कंटेनर, हरियाणा से कोलकाता का रही थी कंटेनर
धनबाद। धनबाद के बरवाअड्डा थाना ने बीती रात खरनी मोड़ के निकट ड्राइव के दौरान एक कंटेनर जब्त किया, जिसमें लगभग 50 लाख रुपये का गुटखा(पान मसाला ) लोड था। ट्रक सोनीपत हरियाणा से कोलकाता जा रही थी।
जब्त किए गए गुटखा की जाँच करने एसडीएम सुरेन्द्र कुमार बरवाअड्डा थाना पहुँचे और जाँच पड़ताल की । फिलहाल पुलिस एवं सम्बन्धित विभाग की जाँच पड़ताल जारी है । इस विषय में कोई भी पदाधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। जबकि नॉर्थ इस्ट कैरियर कॉरपोरेशन ट्रांसपोर्ट के मैनेजर एस.के. दूबे ने बताया कि सोनीपत हरियाणा से पश्चिम बंगाल पान मसाला से लदी यह कंटेनर जा रही थी, एन.एच. 2 किसी राज्य विशेष का नहीं है गाड़ी में सभी कागजात लगे हुए हैं। तमाम तरह के जो टैक्स होते हैं वह जमा किए गए हैं बावजूद वाहन को पकड़ना व्यवसायियों के साथ अन्याय है।
गैरतलब है कि पिछले 3 महीने से झारखंड में गुटखा पर प्रतिबंध लगा हुआ है । इसके बावजूद भी धनबाद के कई दुकानों में गुटखा धड़ल्ले से बेची जा रही है और इन पर किसी प्रकार का कोई भी नकेल नहीं कसी जा रही है।
विकास कुमार, धनबाद

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View