भेलाटांड़ में विवाद सुलझाने गयी पुलिस पर हमला, प्रभारी सहित 3 जवान घायल
धनबाद । बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित भेलाटांड़ में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। जिसके बाद स्थिति काफी उग्र हो गई।इसके बाद घटना की सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी गंगा सागर ओझा भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे लेकिन उन्हें और उनकी टीम को भी उग्र लोगों के कोप का भाजन बनना पड़ा।
घटनास्थल पर पहुँचते ही उग्र लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें बरवाअड्डा थाना प्रभारी गंगासागर ओझा समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों के बीच क्षेत्र में अभी भी तनाव बरकरार है।
तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलते ही बाघमारा डीएसपी सरिता मुर्मू मौके पर पहुँची और मोर्चा संभाल लिया। घटना को लेकर डीएसपी सरिता मुर्मू ने बताया कि वीआईपी कॉलोनी के लोग बाउंड्री देकर रास्ता बंद करने की कोशिश कर रहे थे। जिससे यहाँ स्थित कई खटालो का रास्ता बंद हो रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और बाद में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View