पुलिस ने डीजल लूटेरे को किया गिरफ्तार
झरिया (धनबाद)। सिंदरी क्षेत्र के डीएसपी अभिषेक कुमार ने तीसरा थाना में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि बीती रात घनुडीह ओपी क्षेत्र के बीजीआर आउटसोर्सिंग परियोजना में डीजल लूटेरे के द्वारा जो घटना का अंजाम दिया गया था उसमें 5 लोगों को हथियार एवं मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है मामला भी दर्ज किया गया है।
डीएसपी अभिषेक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बीती रात सुरक्षा गार्ड जगनारायण सिंह ड्यूटी पर था उसी दौरान यह घटना हुई उनके बयान के आधार पर थाना में कांड संख्या 31/22 के तहत धारा 395 लगाकर मामला दर्ज किया गया है जिसमें मुख्य अभियुक्त रामाकांत चौहान उर्फ साधु चौहान पवन चौहान गुलशन कुमार सनी कुमार जगन्नाथ बाउरी को गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है छापामारी में जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी थाना प्रभारी पंकज कुमार तीसरा थाना प्रभारी अभिजीत कुमार घनुडीह ओपी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह सौरभ चौबे महावीर प्रधान माहेश्वरी उरांव राजेश कुमार बि राम पंकज कुमार महतो शामिल थे।
एक बंदूक एक गोली 3 मोबाइल जब्त करने की बात बताई गई है। इसके अलावा आसपास जो ट्रांसफार्मर चोरी हुई है इसकी भी छानबीन हो रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी का चरित्र पूर्व से ही अपराध से जुड़ा हुआ है।
इस संबंध में डीएसपी ने कहा कि किसी भी कीमत पर चोरी और लूट की घटना को बर्दाश्त नहीं कि जाएगी मनमानी चलने देंगे। रात्रि में पुलिस ने छह को दबोचा था लेकिन बाद में उसमें से एक को छोड़ दिया गया राजनीतिक दबाव के कारण जो चर्चा का विषय है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View