पुलिस और खनन विभाग ने जय लक्ष्मी फुयूल्स से 37 सौ टन अवैध कोयला किया जब्त , कोयला चोरों के सिंडिकेट में मचा खलबली ,गोधर से पुलिस ने पकड़ा कोयला लदा 2 ट्रक
धनबाद। गोबिंदपुर थाना के फुफुवाडीह स्थित जय लक्ष्मी फ्यूल्स कोयला डिपू में पुलिस और खनन विभाग ने छापेमारी कर 37 सौ टन अवैध कोयला जब्त किया । पुलिस ने डिपो के प्रोपराइटर गोविन्द दूधानि और रेणु दुधानी सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है । छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी हेडक्वार्टर ओने अमर कुमार पांडेय कर रहे थे । छापेमारी में गोबिंदपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार , खनन विभाग के दिलीप कुमार सहित जवान शामिल थे । इस छापेमारी से कोयला चोरों के सिंडिकेट में खलबली मच गया है ।
इधर केंदुआडीह में भी एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने दो ट्रक अवैध कोयला लदा पकड़ा है । पकड़ा गया ट्रक गोधर वॉटर बोर्ड के पास से पुलिस ने पकड़ा । पकड़े गए ट्रक संख्या Jh10CA -9598 पर 28टन कोयला लोड था ।पुलिस ने वहाँ से एक क्रेन भी जब्त की है । बीएनआर साइडिंग कुस्तौर से JH 10 AB -9911पर 22 टन अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ाया वहीँ प्रशासन अब आगे को कार्यवाही में जुट गई हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View