कोयला चोरों ने पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों पर किया हमला, कुछ जवान हुए घायल
धनबाद। निरसा के ईसीएल मुगमा एरिया के कपासरा कोलियरी में चोरों ने सीआईएसएफ और पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ियों के शीशे चोरों ने तोड़ दिए। पुलिस और सीआईएसएफ के जवान कोयला चोरी रोकने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस की कोयला चोरों से झड़प हो गई। कोयला चोरों की ओर से पत्थरबाजी की गई है। इस घटना में सीआईएसएफ के कुछ जवान भी घायल हो गये हैंं।
कोयला चोरी रोकने की व्यवस्था नहीं
एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि आसपास के लोग माइंस में कोयला चोरी करने के लिए आए थे। ईसीएल के सुरक्षा गार्ड के रोकने पर वे उग्र हो गए और पत्थरबाजी की। ईसीएल के सुरक्षा गार्ड ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस के पहुँचने के बाद भी कोयला चोर लगातार पत्थरबाजी करते रहे। उन्होंने बताया कि कोयला चोरी रोकने के लिए प्रबंधन की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं कि गई है। कोयला चोर जब परियोजना में घुस जाते हैं तो फिर सुरक्षा गार्ड मामले की सूचना पुलिस को देते हैं। एसडीपीओ ने कहा कि कोयला चोरी रोकने के लिए प्रबंधन को व्यवस्था करनी चाहिए।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View