प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बरहरवा में ग्रामीणों से विचार-विमर्श कर ली गई योजनाएं
साहिबगंज। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन एवं उन्नत तथा आदर्श ग्राम के सपने को सच बनाने के लिए ग्रामीण स्तरीय कन्वर्जन समिति के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर शनिवार को बरहरवा प्रखंड के सतगाछी पंचायत में पड़ने वाले अहिटिकर ग्राम में जाकर विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार किए जाने पर चर्चा की गई।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत ग्रामीण विकास हेतु सभी विभागों के समन्वय एवं ग्रामीणों की सहमति से विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जाएगा। इसमें ग्रामीणों से विचार -विमर्श के बाद ही योजनाओं का चयन किया जाएगा।
ग्रामीण स्तर के कन्वर्जन समिति के सदस्यों द्वारा मुखिया की अध्यक्षता में गाँव का भ्रमण कर, ग्रामीणों से उनके गाँव के समग्र विकास हेतु योजनाओं के चयन से संबंधित विचार -विमर्श किया गया।
इस दौरान समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी। ग्रामीण विकास के लिए योजनाओं के चयन में मुख्य रूप से आँगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत कार्य, शौचालय का निर्माण, विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का निर्माण, आँगनबाड़ी एवं विद्यालय का मरम्मत कार्य, साथ ही उनका रंग -रोगन आदि का कार्य, ग्रामीण बालिकाओं के कौशल प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण, पीसीसी सड़क जैसी योजनाओं का चयन किया गया।
कन्वर्जेंस समिति के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि अपने गाँव को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए किस प्रकार की योजनाएँ सरकार द्वारा निर्गत की गई है जिसका फायदा सीधे तौर पर ग्रामीणों को मिल सकता है। इसीलिये ग्रामीण अपनी मूलभूत समस्याओं और अन्य ग्रामीण समस्याओं को उजागर करते हुए उसी हिसाब से योजनाओं के चयन में सहयोग करें जिससे ग्रामीण समस्याओं का निपटारा हो सके।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View