बोर्रागढ़ कोलियरी में समरसुबेल पंप जल जाने से पिछले सात दिनों से पिट वाटर सप्लाई ठप, स्थानीय लोगों में प्रबंधक के खिलाफ रोष
बीसीसीएल के अनतर्गत पुटकी बलिहारी क्षेत्र के अधीन बोर्रागढ़ कोलियरी में समरसुबेल पंप जल जाने से पिछले सात दिनों से पिट वाटर कि समस्या हो गई है। बोर्रागढ़ क्षेत्र में पानी का हाहाकार मचा हुआ है । इस क्षेत्र में बोर्रागढ़, प्योर बोर्रागढ़, सुरेंद्र कॉलोनी, व आठ नंबर बस्ती तथा टीना धौड़ा में पानी कि घोर किल्लत आन पड़ी है।
इस सम्बन्ध में बोर्रागढ़ जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव विवेक सिंह ने कहा कि मोटर ख़राब हुआ है और प्रबंधक से बात की गई है, जल्द से जल्द पिट वाटर की जो समस्या आई हुई है उसको दुरुस्त कर दिया जाएगा।
मौके पर मौजूद कई ग्रामीणों ने कहा कि बोर्रागढ़ प्रबंधन काफी लापरवाही से कार्य कर रहा है । इंजीनियर ए के सिंह एवं फिटर बी के सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिए है कि आगामी सात से आठ दिनों में पिट वाटर कि आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी। इस विषय में जब परियोजना पदाधिकारी आई पी उपाध्याय से फोन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हाँ सबमर्सिबल पंप में खराबी आई है और जल्द से जल्द उसे दूर कर दिया जाएगा।
बोर्रागढ़ कोलियरी में अभी कोयला उत्पादन नहीं होता है, केवल विद्युत एवं पिट वाटर कि ही सप्लाई तमाम क्षेत्रों में होता है फिर भी भारी भरकम मेनपॉवर होने के बाद भी अगर समस्या आती है तो इसमें प्रबंधक कि घोर लापरवाही दिखती है जबकि क्षेत्र में पिट वाटर का नया पंप लगाने का कार्य जारी है । बोर्रागढ़ प्रबंधक के पास एक अतिरिक्त सबमर्सिबल नहीं है जिस वजह से पिट वाटर कि घोर किल्लत क्षेत्र में आई हुई है। आम जनता को अभी परेशानी से दो चार होना होगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View