पिकनिक स्पॉट पर खुलेआम शराब पीते 11 पर्यटक गिरफ्तार
कल्याणेश्वरी मैथन डैम में दूर-दराज से पिकनिक मनाने आये कुछ मनचले युवकों को खुलेआम शराब पीना मंहगा पड़ गया । मैथन डैम थर्ड डायिक में रविवार को सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली के नेतृत्व में विभिन्न जगहों से आये 11 पर्यटकों को खुलेआम शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया । जिसे पूरा दिन कल्याणेश्वरी फांड़ी की हाजत में रखकर संध्या में जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया । मामले के सन्दर्भ में एसीपी सुबीर कुमार चौधरी ने बताया की पिकनिक स्पॉट पर पूर्ण रूप से शराब पर पाबंदी लगा दी गयी है । साथ ही कुछ मनचले युवक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खुलेआम शराब पीते पाए गए जिस पर कार्यवाही की गयी । उन्होंने कहा कि माहॉल खराब होने से ही घटना घटती है ।
कुछ लोगों के कारण ही पारिवारिक पर्यटकों एवं महिलाओं को परेशानी होती है,उन्होंने बताया की मैथन में शराब,डीजे तथा थर्माकोल व् प्लास्टिक पर पूर्ण पाबंदी है । उलंघन करने वालों के ऊपर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी । मौके पर कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी पलाश मंडल,रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम,एसआई गौतम नंदी, एसआई बिप्लाप दाना,एसआई सुभास बनर्जी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मैथन पिकनिक स्पॉट में पेट्रोलिंग कर रहे थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View