फिजियोथेरेपी डे पर कार्यक्रम आयोजित
दुर्गापुर -दुर्गापुर शहर सहित आसपास इलाकों में वर्ल्ड फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया. इस दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा अपने-अपने क्लीनिक में रंगारंग कार्यक्रम सहित लोगों को जागरूकता भी किया गया. दुर्गापुर में फिजियोथेरेपी एसोसिएशन दुर्गापुर की ओर से भी अशोक एवेन्यू स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर हॉल में कार्यक्रम आयोजित की गई.
जिसमें संस्था की ओर से प्रदीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इसके बाद उपस्थित अतिथियों ने फिजियोथेरेपी डे पर अपने वक्तव्य को रखा डॉ० दिवाकर राय ने बताया कि फिजियोथेरेपी चिकित्सा का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता, डॉक्टर भी इलाज के बाद फिजियोथेरेपी करने की सलाह देते हैं. संस्था के कर्णधार डॉक्टर तपन बद्याकर ने बताया कि यह संस्था प्रत्येक वर्ष फिजियोथेरेपी डे पर लोगों को सचेतन करती है तथा कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य जाँच की जाती है.
कहा कि कई बीमारियों का इलाज दवा से नहीं फिजियोथेरेपी से दूर होती है. अपने लाइफ स्टाइल को चेंज करना होगा, तभी हम स्वास्थ्य पर काबू पा सकते हैं. इस मौके पर डॉ० दीवाकर सेन, विश्वजीत साहा, पल्लव चक्रवर्ती, डॉक्टर सुमित्रा गांगुली, डॉ० सुरेश बायर्न, डॉ० शिवानी दे आदि सदस्य मौजूद थे.

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View