पाइप लाइन से पेट्रोल चोरी करते 5 युवक गिरफ्तार , कई महीने से कर रहे थे चोरी
सोमवार को आसनसोल नॉर्थ थाना ने 5 युवकों को आसनसोल कोर्ट में पेश किया । पुलिस के अनुसार वे सभी पास के एक गाँव से “आईओसी ”-इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पाइप लाइन से पेट्रोल चोरी करते हुये रंगे हाथों पकड़े गए थे ।
रविवार को संध्या करीब आठ बजे नॉर्थ थाना इलाके के कन्यापुर फांड़ी प्रभारी देबन्दू मुखर्जी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर गरुई ग्राम इलाके में स्थित “आईओसी” के पाइप लाइन से पेट्रोल चोरी करने आये 5 युवकों को रंगे हाथ धर दबोचा।
गरुई मोड़ के पास बन्द टोल टैक्स के पास कन्यापुर फांड़ी प्रभारी ने इन युवकों को धर दबोचा । उनके पास से 2 पेट्रोल टैंकर जिसका नम्बर WB-19F 1703, WB-19F 1653 है , एक नई बोलेनो कार जिसका नम्बर WB-20BE 4221 भी जब्त की है ।
बताया जा रहा है कि ये पाँचों युवक पुलिस की आँखों में धूल झोंककर पिछले कई महीनों से “आईओसी” के इस पाइप लाइन से पेट्रोल की चोरी कर रहे थे । चोरी किये हुये पेट्रोल झारखण्ड बिहार बंगाल गुजरात में भी सप्लाई करते थे।
जैसे ही पुलिस को इन युवकों की चोरी की घटना की खबर लगी , पुलिस ने घेराबंदी कर इन पाँचों युवकों को पेट्रोल चोरी करने जाने के क्रम में धर दबोचा और आज इन आरोपियों को कोर्ट चलान भेज दिया .
“आईओसी” कंपनी के अधिकारियों ने चोरी की इस मामले के खुलासे को लेकर पुलिस द्वारा की गई इस करवाई की सराहना की ।
पकड़े गए आरोपियों में कोलकता के बजबज थाने के एम जी रोड के निवासी लाल्टु दास (32), ए एम घोष रोड निवासी सुभोदीप अधिकारी (34), आल्डा रोड निवासी राजकुमार साव (40) , हजि मोहम्मद मोहसिन रोड निवासी आनन्द मलिक (34) एवं एक आरोपी गुजरात के माकरपूरा थाना के मोतिनगर के निवासी निशांत किरण कार्नीक (36) शामिल है ।
गिरफ्तार युवकों में दो चालक और एक खलासी है जिसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया एवं दो अन्य को 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया । पुलिस इस मामले की जाँच में लगी है और आरोपियों की निशानदेही पर जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

