हाउसिंग कॉलोनी में व्यक्ति ने लगाई फांसी, जाँच में जुटी पुलिस
धनबाद । शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी निवासी धीरज कुमार शर्मा का शव फंदे के सहारे झूलता मिला, सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह धीरज शर्मा ने ने अपने घर में ही फांसी का फंदा अपने गले में लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना धनबाद थाना को दी गई। पुलिस ने आकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बताया जा रहा है कि धीरज कुमार शर्मा कांड्रा स्थित एक हल्दी फैक्ट्री में काम करता था। 2012 में उनकी शादी धनबाद में ही मधु से हुई थी। धीरज शर्मा की एक 5 वर्ष की बेटी भी है। आए दिन दोनों में अक्सर झगड़े होते रहते थे। धीरज शर्मा को शक था कि उनकी पत्नी का अवैध संबंध हल्दी फैक्ट्री के मालिक आनंद साव से है। कल रात भी इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
सुबह जब धीरज ने देर तक दरवाजा नहीं खोला तो उसकी पत्नी ने खिड़की से झांक कर देखा। देखने पर पता चला कि धीरज फंदे के सहारे फांसी से लटका हुआ है। इसके बाद उसने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक आनंद साव को दी। आनंद ने अपने अपने कर्मचारी मंटू साव को धीरज के घर भेजा।
मंटू ने बताया कि आनंद साव ने उसे यह कक्कर घर भेजा था कि दोनों में झगड़ा हो रहा है। इस बात की जानकारी नहीं थी कि धीरज ने फांसी लगा ली है। मंटू ने ही मामले की सूचना धनबाद थाना को दी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View