ड्यूटी के दौरान गिरने से गिरने से व्यक्ति की मौत, ईलाज में लापरवाही का लगा आरोप
धनबाद/मैथन। एम पी एल मैथन में काम करने वाले सुकुमार चंद्रा कि ड्यूटी करने के दौरान 50 फीट ऊपर से गिर जाने से गंभीर अवस्था में घायल हो गया उसे अशर्फी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहाँ उसकी मौत हो गई। काम करने वाले लोगों का कहना है कि घायल अवस्था में एम पी एल के अधिकारियों के द्वारा उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में फेंक कर चला गया, इलाज के लिए किसी तरह का पर्याप्त व्यवस्था नहीं कि गई, इस कारण से उसकी मौत हो गई। बाद में जब परिजनों को पता चला तो सूचना पाकर पहुँचे पर परिजनी को कहा कि उसे pmch भेज दिया गया है, वहाँ जाने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है। प्रबंधकों के द्वारा घोर लापरवाही देखी गई है। घायल मजदूर का इलाज सही नहीं होने से उसकी मौत हुई।
सुकुमार चंद्रा को इलाज करने के लिए प्रबंधकों के द्वारा भैरव मंडल को डिपोर्ट किया गया था। लोगों ने कहा उन्हीं की लापरवाही के कारण सही इलाज नहीं होने से मौत हुई है, सुकुमार चंद्रा निरशा का रहने वाला बताया जाता है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View