पानी की मांग पर पंचायत सदस्य के घर पर विरोध प्रदर्शन
उखड़ा / अंडाल – शुक्रवार की सुबह उखड़ा ग्राम पंचायत के चुनारीपाड़ा गाँव की महिलाओं के एक समूह ने पंचायत सदस्य के घर को घेर लिया। पंचायत सदस्य नंदिनी राय के घर को घेर कर काफी देर तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा । नारीपाड़ा गाँव की महिलाओं का आरोप है कि करीब डेढ़ महीने से सरकारी नल में पानी सप्लाई नहीं हो रहा है । नतीजतन, वे गंभीर पानी की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। टैक्सी स्टैंड या टेकर स्टैंड से पानी लाने के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
गंभीर जल संकट से जूझ रही महिलाओं ने शुक्रवार की सुबह पंचायत सदस्य नंदिनी रॉय के घर पर विरोध प्रदर्शन किया। पंचायत सदस्य द्वारा कोई उचित जवाब न मिलने पर वे लोग उन्हें पंचायत कार्यालय ले गए । पंचायत प्रधान चीफ रीता घोष ने कहा कि पानी क्यों नहीं मिल रहा है इसकी पूरी जाँच कर जल्द से जल्द जल वितरण की व्यवस्था की जाएगी। प्रधान के आश्वासन के बाद महिलाओं का विरोध-प्रदर्शन समाप्त हुआ ।
संवाददाता : सोमनाथ मुखर्जी

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						