लो वोल्टेज होने के कारण स्थानीय लोगों ने मेंटेनेंस ऑफिस के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया
दुर्गापुर इस्पात कारखाना के कुछ दिनों से लो वोल्टेज चल रही है। यह देखते हुए इलाके के रहने वाले स्थानीय लोगों ने ‘ए’ जोन मेंटेनेंस ऑफिस के गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उपस्थित दुर्गापुर स्टील प्लांट केएच एम एस श्रमिक संगठन संगठन के सचिव सुकांतो रक्षित अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहाँ पहुँचे कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए ।
जयन्तो रक्षित ने बताया कि कुछ दिनों से ‘ए’ जोन टाउनशिप इलाके में लो वोल्टेज का प्रॉब्लम चल रहा है । बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । लो वोल्टेज होने के कारण फ्रिज टीवी इंडेस्क कुकर आदि खराब हो रही है और कहा कि इलाके के रहने वाले लोगों ने यह विरोध प्रदर्शन किया है हम लोग इनके साथ दे रहे हैं। ‘ए’ जोन मेंटेनेंस ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है, अगर ठीक नहीं होता है तो इससे बड़े आंदोलन करने की बात कही है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View