बीच बाजार फायरिंग करने वाले को लोगों ने धर दबोचा , खूब धुनाई
धनबाद: बीच बाजार में फायरिंग करने वाले एक युवक को लोगों ने धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. धुनाई के बाद लोगों ने उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
जोरापोखर थाना क्षेत्र के भागा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप रणजीत सिंह उर्फ पगी नाम के युवक पर तीन बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। शोरगुल के बाद आसपास के कई लोग इकट्ठा हो गए और युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। धुनाई के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. रणजीत सिंह ने जोड़ापोखर के रहने वाले तीन लोगों की पहचान अनिल, सत्यम ,ओर नेहाल के रूप में किया है।

डीएसपी प्रमोद केसरी ने बताया कि बाइक पर सवार तीन युवकों द्वारा एक राउंड फायरिंग करने की बात रंजीत ने कही है। हालांकि फायरिंग के दौरान गोली किसी को लगी नहीं । फिलहाल पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View