कोयला राजधानी के कई स्थानों में तालाब का गन्दा पानी उबाल कर पीने को मजबूर लोग
धनबाद कोयला राजधानी के विभिन्न इलाकों में पानी का किल्लत कई जगहों पर लोग तालाब का गन्दा पानी उबाल कर पीने पर मजबूर है, धनबाद का कुसुंडा जो केंदुआ क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इस स्थान पर कई वर्षों से एक तालाब है, जो रेलवे की प्रॉपर्टी में है। इसके अगल बगल वर्षों से लोग रह रहे है, जो पूरी तरह इस तालाब पर आश्रित हैं, यहाँ पीने का पानी 3 कि०मी० दूर है, कभी-कभी पानी का मोटर ख़राब होजाने के बाद कोई चारा नहीं चलने पर मजबूरन तालाब का पानी नहाने कपड़ा धोने के बाद पीने के लिए भी मजबूर होजाते है।
ऐसे में ये तालाब रेलवे और बीसीसीएल के कारण सुकने के कगार पर है रेलवे इस तालाब के पानी से कनेक्शन लेकर बीसीसीएल को सप्लाई कर रही है, जिस पानी का उपयोग कोयला के सीएचपी में किया जा रहा है।
इसकी शिकायत रेलवे के डी आर एम और धनबाद सांसद यहाँ तक की पीएमओ तक बात पहुँचने और लेटर का जवाब आने के बावजूद भी चंद दिन पानी बंद करने के बाद पुनः पानी को गलत प्रयोग में लाया जा रहा है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View