विद्युत की आपूर्ति बंद होने के कारण लोग बेहाल
रानीगंज। शुक्रवार की शाम से रानीगंज के पीएन मालिया रोड, खांड़सुली एवं कॉलेज पाड़ा का क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति बंद रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार की शाम तक लग विद्युत की आपूर्ति बंद रहने से लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोशित दिखे ।
विद्युत अभियंता काशीनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि पी एन मालिया रोड में एक ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद लगातार विद्युत कर्मी उस ट्रांसफार्मर को ठीक करने में लगे हुए हैं परंतु अभी तक ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हुआ है ।
आसनसोल विद्युत विभाग के डिविजनल इंजीनियर को सूचना दी गई है आशा है कि आसनसोल से ट्रांसफार्मर लाया जाएगा उसके पश्चात ही विद्युत की सप्लाई शुरू होगी ।
विद्युत कनेक्शन नहीं होने के कारण लोगों में विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी व्याप्त है। इलाके के पवन केडिय रोहित लोसलका, राजेश तोदी , अशोक तोदी, राजकुमार खंडेलवाल ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई की व्यवस्था काफी खराब है। लोगों को पश्चिम बंगाल विद्युत विभाग के ऊपर विश्वास उठ गया है अगर इसी तरह विद्युत की सप्लाई रही तो आने वाले दिनों में विद्युत की प्राइवेट कंपनी इंडिया पावर का कनेक्शन लेने में लोग मजबूर हो जाएँगे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View