बिजली बिभाग के खिलाफ लोगों ने जमकर किया बवाल व पुतला फुका
जोड़ापोखर । इस भीषण गर्मी में झारखण्ड बिजली विभाग की बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर बुधवार को फुसबंग्ला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने फुसबंगला चौक पर बिजली विभाग के खिलाफ पुतला जलाकर रोष व्यक्त किया।
पुतला दहन से पूर्व दुकानदारों तथा लोगो के द्वारा जुलूस निकालकर क्षेत्र का भर्मण किया। चेम्बर पदाधिकारियों ने कहा कि डिगवाडीह बिजली सब-स्टेशन में दो 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर में एक चार दिन पहले खराब हो गया है। जिसे विभाग अभी तक बदल नहीं पाई है । इधर एक ट्रांसफार्मर के खराब होने से दूसरा बचा हुआ ट्रांसफार्मर से भौरा और भागा दोनों फीडर को आधा-आधा बिजली दी जा रही है। उसमें भी डीवीसी के बिजली कटौती करने से और भी कम मिल रहा है। जबकि जनता का मीटर रीडिंग छोड़कर अन्य सभी चार्ज पूरा-पूरा लिया जा रहा है।
दुकानदार तथा स्थानीय लोगों द्वारा हाथो में तख्तियां लेकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध जताया, हर तख्तियों में जब बिजली विभाग पूरा बिजली नहीं दे पा रही है तो पैसा पूरा क्यों ले रही है? व्यवस्था में सुधार कब होगा? डिगवाडीह सब-स्टेशन के साथ यह ना इंसाफी क्यों? पैसा लिया तो बिजली दो, बिजली के लिए व्यवस्था सुधारो आदि स्लोगन लिखकर विरोध प्रदर्शन किया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View