निंघा 10 न0 वार्ड के एम आर शॉप डीलर प्रहलाद चंद मंडल पर राशन वितरण में धांधली एवं कालाबाजारी करने का लोगों ने लगया आरोप
निंघा 10 NO. वार्ड के एम आर शॉप डीलर प्रहलाद चंद मंडल पर हर महीने राशन ना दे कर काला बाजारी करने का आरोप स्थानीय नागरिकों एवं उसके दुकान के उपभोक्ताओं ने लगाया है।
उन पर पहले भी मनमानी करने और समय पर दुकान ना खोलने तथा समय से पहले दुकान बंद करने का आरोप लगते रहे हैं।
लोगों का कहना है कि स्थानीय नेताओं से सांठ-गांठ करके ये अपनी मनमानी करते आ रहे हैं और हर महीने लोगों का राशन बचा कर बेचते आ रहें हैं। जबकि आम जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। इनका ये रवैया नया नहीं है। जिसके कारण आज दिनांक 05-102020 को 11 बजे से ही इनके दुकान पर उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया।
असीम पासवान , अविनाश पासवान आदि ग्राहकों ने बताया कि राशन कार्ड में देय राशन मांगने पर ये उल्टा पुलिस की धमकी भी देते हैं। समय-समय पर इनको राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होता आया है। इसीलिए इनपर जनता की बातों का कोई असर नहीं पड़ता है।
कन्हैया कुमार राम

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View