सालानपुर ब्लॉक तृणमूल द्वारा माध्यमिक परीक्षार्थियों को कलम और पानी वितरण
सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के तत्वाधान में मंगलवार को रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत द्वारा डाबर मोड़ बस स्टैंड के समीप माध्यमिक परीक्षार्थियों के सुविधा के लिए बोतल बंद पानी फाइल एवं कलम भेंट की गई।
इस दौरान परीक्षार्थियों को निर्धारित सेंटर तक आपातकाल में पहुँचाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई थी। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने कहा कि बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के सहयोग से प्रतिवर्ष माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए पेयजल पेन फाइल एवं वाहन की व्यवस्था की जाती है।
इस दौरान यदि किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड अथवा अन्य कोई वस्तु घर पर छूट जाने अथवा गुम हो जाने की अवस्था है। यहाँ तैनात वॉलिंटियर छात्र-छात्राओं की हर संभव सहायता करते हैं। यह सेवा माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर सहायता केंद्र मैं संपर्क कर सकते हैं जिन्हें हर प्रकार से सहायता की जाएगी।
मौके पर रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत प्रधान रानू रॉय, सुजीत दस्तीदार ,आशुतोष तिवारी, वीर सिंह, समेत भारी संख्या में तृणमूल कर्मी उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View