पांडेश्वर थाना प्रांगण में ईद को लेकर शांति कमिटी की बैठक
पांडेश्वर थाना के प्रांगण में ईद को लेकर शांति कमिटी की बैठक हुई। जिसमें पांडेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायतो के प्रधान उप-प्रधान समेत इलाके विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सर्कल इंस्पेक्टर डी सेन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पवित्र रमजान महीना के समाप्त होते ही हमलोग आपसी भाईचारा का पर्व ईद मनायेगे जिसमें हिन्दू-मुस्लिम एकता देखने को मिलती है।
सभी लोग इस पर्व को बिनाभेदभाव के मनाये और इलाके में शांति बनाये रखे । थाना प्रभारी मनोरजंन मंडल ने कहा कि पांडेश्वर थाना इलाके के सभी लोग हिन्दू-मुस्लिम के पर्वों में एक साथ शामिल होकर मनाते है।
इस बार ईद का पर्व में भी सभी समुदाय के लोगों की भूमिका आपसी भाईचारा के साथ देखने को मिलनी चाहिए और कही शान्ति पूर्ण ढंग से सभी को मिलकर ईद पर्व को मनाना चाहिये ।
पुलिस प्रशासन ईद के दिन में सभी जगहों पर नजर रखेगी लेकिन पुलिस को सहयोग जनता को करनी होगी । इसके अलावा कुछ विशिष्ट व्यक्तियो ने भी अपना वक्तब्य रखा और आपसी भाईचारे के साथ ईद मनाने की बात कही ।
इस अवसर पर उप थानाप्रभारी एके कुंडू टीएमसी नेता मनीर मण्डल लालटू काजी पंचायत सदस्य टिंकू मियाँ बुद्धिजीवी मंच के महफूज आलम राजेश वर्मा संजय झा आरबी मालाकार समेत अन्य उवस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View