शांति बनाए रखने के लिए दुर्गापुर में कैंडल मार्च
दुर्गापुर: दुर्गापुर के “बी” जोन टाउनशिप के काशीराम से एक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें सब धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया. यह कैंडल मार्च काशीराम से शुरू होकर चंडीदास बाजार होते हुए इलाके में परिक्रमा कर काशीराम में जाकर समाप्त हुई . कैंडल मार्च का उद्देश्य इलाके में शांति बनाए रखना वार्ड के पार्षद अमिताभ बनर्जी ने बताया कि रामनवमी के दौरान रानीगंज और आसनसोल में सांप्रदायिक दंगा हुई जिसमें पुलिस सहित इलाके के 40 से 50 लोग घायल हुए एवं कुछ लोगों की मौत भी हुयी .
बाबुल सुप्रियो की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ संगठन के लोग वहाँ जाकर और माहौल को खराब कर रहे हैं 144 धारा लगाने के बाद भी पुलिस के साथ सहयोग ना कर इलाके को फिर से गर्म करने के लिए जा रहे हैं मंत्री पुलिस के साथ ठेला ठेली कर अपने ताकत का गलत उपयोग कर रहे हैं यह देखते हुए ही आज शाम को सब धर्म के लोगों को लेकर एक कैंडल मार्च निकाला गया है ताकि लोगों में विद्वेष ना बने . राज्य में एक संदेश इस कैंडल मार्च से दिया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में सब धर्म के लोग आपस में एक साथ मिलकर रहते हैं यहाँ किसी के साथ भेदभाव नहीं होता है
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected