पवन प्रजापति की प्रशासन ने सुनी गुहार अब कल डिगवाडीह गणेश पंडाल के पास करेंगे आत्मदाह
*प्रशासन से नही मिली न्याय, करेंगे पवन प्रजापति गणेश पंडाल के समीप आत्मदाह*
जोड़ापोखर । कोयलांचल के बहुचर्चित डिगवाडीह सर्कस मैदान स्थित गणेश महोत्सव का मेला हर बार विवादों के बीच लगाया जाता है। इस बार भी गणेश पूजा महोत्सव के शुरुआत से ही मेला लगाने को लेकर दो पक्ष पवन प्रजापति तथा एमके ठाकुर में विवाद इतना बढ़ गया की पवन प्रजापति ने धनबाद उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर आत्मदाह की धमकी तक दे डाली है। पिछले बार के मेला कमिटी के प्रमुख पवन प्रजापति मेला लगाने के नाम पर डिगवाडीह सर्कस मैदान में बतौर एग्रीमेंट पांच लाख रूपये जमीन मालिक को दिया था, ताकि 2031 तक बिना विवाद के सुनियोजित ढंग से मेला लगा सके, परन्तु इस बार नए मेला कमिटी के एम के ठाकुर, दिनेश यादव तथा राकेश गोस्वामी द्वारा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से बिना लाईसेंस के मेला लगा दिया। इसी बात को लेकर जब पवन प्रजापति द्वारा नए मेला कमिटी से अपने पैसे की मांग की तो धमकी देते हुए उक्त स्थान से भागने को कहा गया। जिसकी शिकायत पवन प्रजापति द्वारा जोड़ापोखर थाना में किया, परन्तु स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से नए मेला कमिटी द्वारा मेला लगा दिया गया। पवन प्रजापति इस मामले को लेकर जिले के सारे आला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई, परन्तु किसी ने इसकी एक बात नहीं सुनी। आखिरकार तंग आकर पवन प्रजापति ने शनिवार की दोपहर गणेश मेला की जगह पर ही आत्मदाह का निर्णय लिया। पवन प्रजापति ने उपायुक्त को दिए गए अपने आवेदन में जोड़ापोखर पुलिस, एम के ठाकुर, दिनेश यादव तथा राकेश गोस्वामी को आत्मदाह के लिए जिम्मेवार ठहराया है।
संवाददाता – शमीम हुसैन
Copyright protected