अस्पताल में जगह नहीं मिलने से मरीज की मौत
लोयाबाद के एक बीमार को अस्पताल में एडमिट नहीं लिए जाने के बाद घबराहट और हदस से उसकी मौत हो गई। घटना रविवार की है। वह लोयाबाद 6 नंबर का रहने वाला था। रविवार को ही उसकी मिट्टी मंजिल कर दी गई। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह 67 वर्षीय व्यक्ति नल से पानी भर रहा था। पानी भरने के कुछ मिनटो बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी। आनन फानन में उसे एशियन जलान ले जाया गया, लेकिन वहाँ उसे एडमिट लेने से मना कर दिया गया। इसके बाद मरीज को जोर का पसीना चलने लगा, और घबराहट और हदस से उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से लोग सकते में हैं, कि कहीं वे सब लोग भी बीमार न पड़ जाए।
बताया जाता है कि अभी धनबाद में प्राइवेट अस्पतालो व नर्सिंग होम द्वारा मरीज को भर्ती नहीं लिया जा रहा है। मरीजों को पहले कोरोना नेगेटिव का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है उसके बाद ही कोई अस्पताल मरीज को भर्ती लेने को तैयार होता है। इतना होने के बाद भी अस्पताल बेड व ऑक्सीजन नहीं होने का रोना रोते है।

Copyright protected