डीबुडीह चेकपोस्ट राजमार्ग पर जाम लगने से यात्री परेशान
कुल्टी/कल्यानेश्वरी। राष्ट्रीय राजमार्ग डीबुडीह चेकपोस्ट पर अब जाँच के नाम पर कोलकाता से धनबाद की और जाने वाली मार्ग पर भी अब भारी जाम लगने लगी है।
पहले से बंगाल में प्रवेश करने वाली वाहनों की जांच की जाती थी, खासकर कोयला लदे ट्रकों को लंम्बी जांच की फेहरिस्त से गुजरना पड़ता है, जिससे बराकर नदी पर बने पुल पर रात में लंम्बी जाम अब भी लगती है।
हालांकि अब कुल्टी के चौरंगी पुलिस द्वारा बंगाल से निकलने वाली वाहनों को भी जांच के नाम पर रोककर जाँच किया जा रहा है, जिससे राजमार्ग पर जाम की स्थिति उत्तपन्न हो रही है, रात में वाहनों की कतार डीबुडीह चेकपोस्ट दामागोड़िया रेलवे ब्रिज पार कर जा रही है।
चालकों ने बताया कि सड़क पर जाम के कारण एक एक घंटे तक लाइन में लगा रहना पड़ता है, वही आरोप है कि पूरा खेल ट्रकों से अवैध वसूली के कारण हो रहा है, जबकि पूरे प्रकरण में वरीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View