8 दिसंबर को मालगाड़ी के लिए रद्द रहेगी ये पैसेंजर ट्रेन
आसनसोल मंडल द्वारा दिनांक 08.12.2019 (रविवार) को सीतारामपुर-झाझा सेक्शन पर अप दिशा में 04:00बजे से 08:00 बजे तक चार (4) घंटे के लिए माल-गाड़ियॉं चलायी जाएगी।
फलस्वरूप कोचिंग पर निम्नानुसार प्रभाव पड़ेगा:
रद्द करना (निरस्तीकरण):
·दिनांक 07.12.2019 को 53049 हावड़ा-मौकामा पैसेंजर और दिनांक 08.12.2019 (रविवार) को 53050 मौकामा-हावड़ा पैसेंजर रद्द रहेगी।
·दिनांक 07.12.2019 को 53139 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर आसनसोल और जसीडीह के बीच रद्द रहेगी और दिनांक 08.12.2019 (रविवार) को 53140 जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर जसीडीह और आसनसोल के बीच रद्द रहेगी।
गाड़ियों का पुनर्निर्धारण:
·18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को दिनांक 07.12.2019 को पुनर्निर्धारित किया जाएगा। यह हटिया से 22:00 बजे के बजाय 23:00 बजे खुलेगी।
·63561 आसनसोल जसीडीह मेमू पैसेंजर को दिनांक 08.12.2019 (रविवार) को पुनर्निर्धारित किया जाएगा। यह आसनसोल से 07:30 बजे के बजाय 08:30 बजे खुलेगी।
संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ:
दिनांक 07.12.2019 को 53139 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर की यात्रा आसनसोल मेंसं क्षिप्त समापन कर दी जायगी और 08.12.2019 (रविवार) को 53140 जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर की यात्रा आसनसोल से संक्षिप्त प्रारंभ होगी।
दिनांक 07.12.2019 को 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस की यात्रा बरौनी जंक्शन परसंक्षिप्त समापन कर दी जाएगी और 08.12.2019 (रविवार) को 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन से संक्षिप्त प्रारंभ होगी ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View