नागपुर में परशुराम सर्व भाषी ब्राह्मण समाज द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन
नागपुर के क्रीड़ा चौक के साउथ पॉइंट स्कूल के परिसर में परशुराम सर्व भाषी ब्राह्मण समाज द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहाँ समाज के विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया । विशेष रूप से समाज के लिए और जनहित काम करने वाले एवं संस्था के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गाय ।
इस अवसर पर परशुराम शोभायात्रा भी निकाली गयी । विशिष्ट समाज के कार्यों के लिए संतोष भाई साकल्ले ,अध्यक्ष -श्री नार्मदिय ब्राह्मण समाज नागपुर विदर्भ इकाई, उपाध्यक्ष -परशुराम सर्व भाषी ब्राह्मण संघ नागपुर का सत्कार -स्वागत सर्व ब्राह्मण समाज नागपुर द्वारा किया गया।
संतोष जी ने इस अभिन्दन को नार्मदिय ब्राह्मण समाज नागपुर विदर्भ इकाई के पदाधिकारियों -सदस्यों की सक्रियता -समर्पण को अर्पित किया । समाज के लिये इस खुशी के अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक के. जी .जोशी, श्यामसुन्दर बिल्लोरे , अशोक पाराशर , पी.एन .काशीव, सुरेशचंद्र शाडिल्य ने आशीर्वाद देते हुये प्रसन्नता व्यक्त करी ।
हरिनारायण गार्गव , सुनीलदत्त गुहा , राजेन्द्र साकल्ले , अनिल जोशी , गजानन जोशी , संतोष पाराशर , पियुष परसाई , शशिकांत शुक्ला , आलोक पारे, अजय पाराशर, प्रमोद शर्मा , गणेश असंगे , मनोज शर्मा , विजय शर्मा , हेमंत जोशी , अनिल साकल्ले , प्रवीण सकरगाये , संजय बिल्लोरे , प्रमोद काशीव, कुलदीप शर्मा आदि के साथ महिला संगठन -युवा संगठन व माँ नर्मदा बहुदेशीय संस्था के समस्त सदस्यों ने शुभेच्छा -बधाई दी ।
संवाद सूत्र : मो0 अली हुसैन

Copyright protected