रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत की ओर से माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए सहायता केंद्र
सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत डाबरमोड़ बस स्टेंड में मंगलवार को रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत की ओर से माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए सहायता केंद्र खोला गया, जिसमें पंचायत प्रधान रानू रॉय की अगुवाई में सभी परीक्षार्थियों को मुफ्त पैकेज पानी, पेन, फर्स्ट ऐड, तथा एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जा रही है ।
पंचायत प्रधान रानू रॉय ने कहा कि अंतिम परीक्षा तक सहायता केंद्र जारी रहेगी । साथ उन्होंने बताया की किसी भी कारण वश यदि परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर पहुँचने में विलंभ होगी तो उन्हें तत्काल वैकल्पिक वाहन से केंद्र तक पहुँचाने की भी व्यवस्था की गयी है ।साथ ही दूर दराज से आने वाले छात्रों को रूट की जानकारी भी उपलब्ध करायी जा रही है ।
मौके पर सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, जिला परिषद कार्याध्यक्ष मो० आरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फल्गुनी कर्मकार घासी,भोला सिंह, आशुतोष तिवारी, डॉ० विश्वजीत रॉय समेत अन्य उपस्थित थे ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						