परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
*परीक्षा देकर लौट रही कुल्टी की छात्रा की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत*
धनबाद । निरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हटिया मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में परीक्षा देकर लौट रही एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई, वहीँ मरने वाली युवती बंगाल के कुल्टी शीतल पुर की निशा चौहान बताई जा रही हैँ जबकि
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा निशा चौहान अपने भाई के साथ मोटर साइकिल संख्या डब्ल्यू बी 38 एपी 6094 से निरसा के गोपालगंज स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कोलेज से बीए सेमेस्टर तीन की परीक्षा देकर बंगाल के कुल्टी शीतल पुर अपने घर को लौट रही थी तभी हटिया मोड़ पर पीछे से तेज गति से आ रही एक टेलर ने दोनों को अपने चपेट में ले लिया,टेलर के धक्के से दोनो गिर गए जहाँ पर छात्र निशा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उसके भाई राहुल चौहान को हल्की चोटें आई वह बच गया । धक्का मारने के बाद टेलर फरार होने का असफल प्रयास किया मगर निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव के फौरी करवाई से पकड़ लिया गया जहाँ की पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत करवाई में जुट गई है ,वहीँ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया हैं

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View