गणतंत्र दिवस को लेकर परेड का शुरू किया गया पूर्वाभ्यास
साहिबगंज । गणतंत्र दिवस के पूर्व, सिद्धू -कान्हू स्टेडियम में तीन प्लाटून कैडेट्स ने परेड का पूर्वाभ्यास किया। ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिद्धू-कान्हू स्टेडियम को मुख्य आयोजन स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है।
उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार सभी संबंधित पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस से पूर्व संबंधित कार्यों की विवरण उपलब्ध करा दी गई है एवं आज भी परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। इस संबंध में स्टेडियम में विभिन्न प्लाटून के कैडेट्स द्वारा परेड का पूर्वाभ्यास किया गया।
ज्ञात रहे कि मंगलवार से शुरू हुए इस परेड का पूर्वाभ्यास आगामी 24 जनवरी तक किया जाएगा। परेड का पूर्वाभ्यास मेजर सार्जेंट द्वारा कराया जा रहा है। आगामी 25 जनवरी को जिला उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक परेड का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ही 26 जनवरी को सिध्हो-कान्हू स्टेडियम में माल्यार्पण, ध्वजारोहण, एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

