मंत्री आवास पर प्रदर्शन करते हुये पारा शिक्षक बेहोश, मंत्री ने नहीं ली सुध

हड़ताली पारा शिक्षक आंदोलन के तहत बीते शुक्रवार की रात शेखपुरा स्थिति मंत्री आवास का घेराव कर रहे पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुये पारा शिक्षक पंचानन पांडे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े । घटना के बाद पारा शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गई । आनन-फानन में सभी पारा शिक्षकों ने मिल-जुल कर श्री पांडे को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया । अस्पताल प्रभारी डॉ सुनील मरांडी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर के लिए रेफर कर दिया ।
बताया जाता है कि पारा शिक्षक पंचानन पांडे हार्ट की बीमारी के मरीज हैं । पारा शिक्षक गौतम सिंह, सतीश शर्मा, शमशेर, विनोद चावला सहित दर्जनों शिक्षकों ने रात्रि में एंबुलेंस द्वारा उन्हें देवघर सदर अस्पताल में ले गए । इलाज के बाद स्थिति कुछ सामान्य है । शिक्षक पांडे अभी अच्छे हैं और स्वस्थ लाभ कर रहे हैं । घटना के बाद बाल-श्रम मंत्री राज पलिवार के प्रति पारा शिक्षकों में आक्रोश देखा गया क्योंकि जिस समय घटना घटी उस समय मंत्री ने एक बार भी पारा शिक्षकों की सुध लेने की कोशिश नहीं की इस कारण पारा शिक्षक नाराज और गुस्से में हैं ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View