मधुपुर रामकृष्ण आश्रम में मनाया गया वार्षिकोत्सव
मधुपुर– शहर के पनाहकोला मोहल्ला स्थित रामकृष्ण आश्रम में शनिवार को 29 दिसंबर को वार्षिकोत्सव मनाया गया। गोपाल जी के मधुपुर अवस्थित रामकृष्ण आश्रम आगमन को लेकर वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। आश्रम को सुंदर ढंग से सजाया गया। शनिवार की सुबह बिहार ,बंगाल, झारखंड से आए श्रद्धालु ने अनुष्ठान में शामिल हुए । आश्रम में बाउल भजन, महापूजा ,यज्ञ के बाद भक्तों की सेवा की गई। जात -पात से ऊपर उठकर भक्तों ने जमीन पर बैठकर खिचड़ी, सब्जी ,खीर ,चटनी का प्रसाद ग्रहण किया । धर्म सेवा के लिए संतों का प्रवचन हुआ। संध्या में नाम, भजन ,कीर्तन का आयोजन किया गया ।
आपसी भाईचारे का मिसाल देती है यह आश्रम
वार्षिकोत्सव में बड़ा नगर ,काची मंदिर, कोलकाता के स्वामी गौरानंद महाराज ,स्वामी सत्य शिवानंद महाराज, मधुपुर आश्रम के स्वामी दयानंद महाराज ,मुख्य रूप से शामिल हुए । आयोजन की सफलता के लिए दिलीप राय, शिव शंकर घोष ,नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन ,मोहम्मद शाहिद उर्फ फेंकू, रामचंद्र पाल ,पुलक,शाहा, सुखेंद्र मन्ना ,बुमबा ,पार्षद मुस्ताक अहमद ,आलमगीर, फैयाज अहमद, नसीम ,मोहम्मद फिरोज ,काला सोना समेत कई लोग सक्रिय थे।बता दें यह आश्रम गंगा जमुनी संस्कृति और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। आश्रम की स्थापना स्वामी रामकृष्ण के परम शिष्य स्वामी अभेदानंद के शिष्य स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने 1948 ईस्वी में की थी। स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने 21 दिनों तक आश्रम परिसर में स्थित अमरूद पेड़ के नीचे निर्जल तपस्या की थी। स्वामी जी बड़े दार्शनिक और कई भाषाओं के ज्ञाता थे । जतो मत ततो पथ का पालन करते हुए मानव सेवा के लिए समाज में जागरूकता फैलाते रहे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View