पानी की समस्या को लेकर ग्राम वासियों के साथ काजोरा एरिया के जीएम बैठे सड़क पर, सड़क जाम कर किया विरोध।।
अंडाल-: काजोड़ा इलाके में पानी की समस्या को लेकर सोमवार की सुबह काजोड़ा मोड़ से खास काजोड़ा जाने वाली मुख्य सड़क को ग्राम वासियों ने जाम कर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान ग्रामीणों के साथ काजोड़ा एरिया के जीएम एस के चौधरी भी सड़क पर बैठ गए और पानी की मांग को लेकर विरोध करने लगे
लोगों का आरोप है कि ईसीएल के द्वारा काजोराग्राम में पानी मुहैया नहीं करवाया जा रहा है उन लोगों ने बताया कि ECL के द्वारा हमें जितना टैंकर जल मुहैया करवाने की बात कही गई थी उससे कम पानी दिया जा रहा है जिसके कारण काजोड़ा इलाके में पानी की समस्या चरम सीमा पर है।।।
वह इस मुद्दे पर का जोड़ा के जीएमएस sk चौधरी ने कुछ कहने से इनकार कर दिया हालांकि 2 घंटे सड़क जाम के बाद ECL प्रशासन के आश्वासन पर ग्राम वासियों और काजोड़ा एरिया के जीएम ने सड़क को खाली किया और अपना विरोध समाप्त किया

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View