मंदिर प्रांगण से दान पेटी की चोरी, बाईस हजार की नगदी लेकर फरार
पांडुआ सोनार ग्राम इलाके पर देर रात को मंदिर से दान पेटी की चोरी की खबर सामने आयी है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह उसको खोलने के लिए मंदीर कमिटी का एक सदस्य आया तो उसने पाया कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ है। अगले ही महीने शिवरात्रि के समय पर इस मंदिर का वार्षिक कार्यक्रम किया जाता है और महीने भर बाकी है इस कार्यक्रम का। पिछली बार इन लोगों को दान पेटी से 25000 रु. मिले थे। जिससे कि शिवरात्रि के आयोजन में काफी मदद मिली थी। उसी के अनुसार उन लोगों का कहना है कि इस बार भी इसमें करीब 20 से 22000रु. था जो चोरी हुआ है। पता चलते ही उन लोगों ने लोकल पांडुआ थाना को यह सूचित किया। सूचना मिलते ही तुरंत पांडुवा थाने की पुलिस इलाके पर पहुँची एवं मंदिर कमिटी के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया जल्द से जल्द इसके ऊपर कार्यवाही किया जाएगा।दूसरी तरफ मंदीर कमेटी के लिए यह काफी बड़ी घटना है अतः वे लोग शिवरात्री के आयोजन हेतु दूसरे विकल्प की तलाश कर रहे है।
रिपोर्टर – अनिर्बान जश

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

