पंडित रघुनाथ मुर्मू का 113वां जन्म दिवस मनाया गया
नियामतपुर -आसनसोल नगर निगम के वर्ड संख्या 73 के तीन तल्ला स्थित मतकोन वाहा महिला समिति आदिवाशी की ओर से स्थानीय पार्षद नेपाल चौधरी के नेतृत्व में पंडित रघुनाथ मुर्मू का 113वां जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित हुए और पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया. साथ ही समिति द्वारा संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन के आलावा भंडारा और प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर दीपाली मुर्मू, आशा टुडू, बेल्मानी हेमब्रम, सुपर्णा मझियारिन, धानी मुर्मू समेत काफी संख्या में आदिवासी समाज की महिला व पुरुष उपस्थित थे. दीपाली मुर्मू ने पंडित रधुनाथ मुर्मू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित रघुनाथ मुर्मू 1905 ई० में जन्म लिए थे. उन्होंने आदिवासी समाज के लिए कई अहम् कार्य किये, समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में अपना सारा जीवन गुजार दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष उनका जन्म दिन बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस दौरान आदिवासी समिति ने कहा कि जिस तरह पश्चिम बंगाल में हिंदी, बँगला, उर्दू स्कूल है उसी तरह आदिवासी का भी अपना स्कूल होना चाहिए.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

