पांडेश्वर प्रखंड के बुद्धिजीवी मंच नामक संस्था के पदाधिकारियों की बैठक
पांडेश्वर । प्रखंड बुद्धिजीवी मंच के पदाधिकारियों की बैठक डालूरबांध में महफूज आलम की अध्यक्षता में हुई जिसमें विधायक जितेन्द्र तिवारी द्वारा लाइब्रेरी को लेकर की जा रही कार्यों पर चर्चा के साथ सामाजिक सरोकार को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई । अशोक सिंह ने कहा कि बुद्धिजीवी मंच की विधायक का दिशानिर्देश मिलता रहता है और हम सभी सदस्य एकजुटता के साथ सामाजिक कार्य को अंजाम देने के साथ विधायक द्वारा इलाके पुस्तकालय का निर्माण की अंतिम रूप देने के लिये उनसे मुलाकात किया जायेगा । सुषमा मिश्रा ने कहा कि पांडेश्वर और लाउदोहा प्रखंड में हिंदी भाषियों के लिये दो हिंदी जूनियर हाई स्कूल का तोहफा सरकार द्वारा देने पर खुशी का माहौल है और हिंदी को देंगे बैठक में उपस्थित सदस्यों को नववर्ष काउपहार भी दिया गया । बैठक में शिबू रुईदास आरबी मालाकार उमेश यादव संजय झा सत्येन्द्र प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View