बुद्धिजीवी मंच पांडेश्वर प्रखण्ड ने वृद्धा आश्रम में कपड़ा वितरित की तथा सहायता राशि दी
पांडेश्वर । बुद्धिजीवी मंच पांडेश्वर प्रखण्ड के सदस्यों ने अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में खन्द्रा स्थित वृद्धा आश्रम में जाकर वृद्धों के बीच मिठाई और कपड़ा वितरित की तथा कुछ सहायता राशि भी दी ।
सचिव महफूज आलम और जाग मानव जाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय लक्ष्मी पांडेय ने बताया कि वृद्धा आश्रम में आकर सेवा करना और मिठाई खिलाकर नया वस्त्र देने से मन सकून को मिलता है ।

यहाँ आने पर ये सभी लोग को उम्मीद जगती है कि अपना कोई आया है । दुर्गापूजा के पावन पर्व पर अपने से दूर रहने वालों को अपना बनकर जाकर थोड़ी सी प्रयास करके चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास बुद्धिजीवी मंच ने करके दिखला दिया है कि सेवा करने की एक ललक होनी चाहिए ।
इस अवसर पर आश्रम के प्रकाश सरकार, अनूप कुमार के हाथों चेक भी दिया गया । बुद्धिजीवी मंच के राजेश वर्मा, उमेश यादव , सीताराम पंडित, कृष्ण मुरारी लाल, कृत्यानन्द आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

