नये थाना प्रभारी से मिले पाण्डेश्वर ब्लॉक बुद्धिजीवी मंच के सदस्य, संस्था की जानकारी दी
पांडेश्वर । नये थाना प्रभारी पांडेश्वर संजीव दे से पांडेश्वर प्रखंड बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों ने मुलाकात कर अपने मिशन की जानकारी दी । सचिव महफूज आलम की नेतृत्व में बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों ने गुलदस्ता और मंच का डायरी देकर थाना प्रभारी का स्वागत किया और कहा कि इस बुद्धिजीवी मंच के संरक्षक और प्रमार्शदाता दाता विधायक जितेन्द्र तिवारी है । इसमें शिक्षक , अधिवक्ता , चिकित्सक, समाजसेवी समेत गणमान्य व्यक्ति शामिल है और यह मंच सामाजिक कार्यों का अंजाम देता है ।
शिक्षा से बंचितो को शिक्षा देना उनकी पढ़ाई का खर्चा सभी के सहयोग से वहन करना, अनपढ़ को शिक्षा देने का प्रयास करना समेत अनेक सामाजिक कार्यों को मंच के माध्यम से किया जाता है। थाना प्रभारी संजीव दे ने ऐसे कार्यों को अंजाम देने वाली संस्था को बधाई दिया और कहा कि थाना प्रशासन के साथ सरकार भी सामाजिक कार्यों को अपने तरफ से सहयोग करती है और मैं भी बुद्धिजीवी मंच को हरसंभव सहयोग करूंगा और ऐसा सामाजिक दायित्व को पूरा करने वाली संस्था के साथ रहूँगा ।
इस अवसर पर मंच के सीताराम पंडित विजय बर्नवाल आरबी मालाकार संजय झा सत्येन्द्र प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View