वंचित छात्र-छात्राओं के पढ़ाई का खर्च उठाएगा पांडेश्वर ब्लॉक बुद्धिजीवी मंच
पांडेश्वर । पांडेश्वर ब्लॉक बुद्धिजीवी मंच की बैठक डालूरबांध स्थित नेहरू प्राइमरी स्कूल में कृतयानन्द कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें मंच के सभी सदस्य उपस्थित होकर सहमति से सामाजिक कार्यों को अंजाम देने समेत अन्य मुद्दों पर अपनी राय दिये ।
महफूज आलम ने कहा कि इस मंच के संरक्षक और परामर्श दाता क्षेत्र के विधायक जितेन्द्र तिवारी है और पुस्तकालय का निर्माण कार्य के लिये वे तैयार भी है । पांडेश्वर क्षेत्र का विकास उनकी सूची में पहले स्थान पर है । इलाके के मेधावी छात्र-छात्राओं 10वीं और 12वीं को सम्मान समारोह 15 अगस्त के पहले कराने पर सभी सदस्यों ने सहमति जतायी । शिक्षा किसी की अधूरी ना रहे इसके लिये बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों ने अपने तरफ से ऐसे छात्र-छात्राओंको चिन्हित करके पढ़ाई की खर्च उठाने पर अपनी रजामंदी जताई ।
अशोक यादव, संजय झा, आर.बी मालाकार ने 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को विधायक के हाथों सम्मानित करने के लिये विधायक को लाने के लिये उनसे मुलाकात करने की बात कही । बैठक में महाबीर ठाकुर उमेश यादव अशोक झा राजेश वर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View