करीब 50 लूटेरों के दल ने बसंतीमाता कोलियरी में बोला धावा
पंचेत : बीसीसीएल सीवी एरिया के बसंतीमाता कोलियरी के वृंदावन इंक्लाइन में रविवार की रात चोरों ने धावा बोलकर केबल लूट का प्रयास किया। लेकिन गार्ड के शोर मचाने के बाद चोर गार्ड की पिटाई कर चलते बने।
करीब पचास की संख्या में थे लूटेरे
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 9:30 में लगभग चालीस से पचास की संख्या में केबल लुटेरों ने वृंदावन इंकालन में धारदार हथियार के साथ धावा बोल दिया । लेकिन गार्ड संतोष कुमार के द्वारा चोर-चोर की शोर मचाने के बाद केबल लुटेरो को भागना पड़ा। भागते हुये लूटेरों ने गार्ड संतोष कुमार पर हमला बोल दिया। जिसके कारण उसके सर पर काफी चोट पहुंची। सूचना के बाद सीआईएसएफ भी घटना स्थल पर पहुंची । जिसके कारण केबल लुटेरों को बिना केबल लूट के ही भागना पड़ा । इधर हमले में घायल गार्ड संतोष के गंभीर स्थिति को देखते हुए केंद्रीय अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। इतने भारी संख्या में लूटेरों के दल द्वारा लूट की कोशिश की घटना से मजदूरों में आक्रोश के साथ भय माहौल है ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

