पंचायत सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र
सालानपुर| सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत 11 पंचायत में विगत सोमवार को तीन पंचायत में तृणमूल की बोर्ड गठन के बाद बाकी 8 पंचायतों से निर्विरोध चुने गए सदस्यों को भी सालानपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रमाण पत्र दिया गया, विगत कई माह से विरोधी पार्टियों द्वारा न्यायालय में दर्ज याचिका की सुनवाई में तृणमूल को राहत मिलने के बाद खास कर निर्विरोध चुने गए सदस्यों में खुसी की लहर है|
प्रमाण पत्र मिलने के बाद सभी ने अबीर और गुलाल लगाकर एक दूसरे को जित की बधाई दी, मौके पर जिला परिषद् सदस्य मो० अरमान ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद विरोधी पार्टियों ने मुँह की खायी है, सच्चाई की जित हुई है, पश्चिम बंगाल में भाजपा और माकपा तृणमूल की जन समर्थन से विचलित हो चुकी है, उन्हें मालूम नहीं तृणमूल को जनता से वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है, माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया गया बंगाल का स्वर्णिम ही काफी है| परिणाम स्वरूप जनता ने माकपा और भाजपा को बंगाल में सिरे से नकार दिया है|
उन्होंने कहा कि सालानपुर अंतर्गत बाकि 8 पंचायत में भी तृणमूल द्वारा सितम्बर में बोर्ड का गठन किया जायेगा और विरोधियों को जवाब विकास के रूप में दिया जायेगा| मौके पर तृणमूल युवा नेता भोला सिंह, देन्दुआ ग्राम पंचायत प्रभारी जे पी सिंह, संजय सुकुल, जमुना समादर, गोरांगो तिवारी, सुजीत मोदक. सुलेखा दास समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे|
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected