पंचायत चुनाव से पहले सीपीआईएम और भाजपा के प्रत्याशियों के घर पर हमला का आरोप, विरोध में सड़क जाम
उखड़ा -अंडाल प्रखंड के खांद्रा ग्राम पंचायत के विश्वेश्वरी खांद्रा कोलियरी मैं सीपीआईएम पार्टी में पंचायत सदस्य उम्मीदवार रमा नाथ दत्ता अर्पणा धिवर नीता दत्ता के घर पर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के द्वारा घर पर हमला कर दो चक्का वाहन में तोड़फोड़ करने के विरोध में सीपीआईएम पार्टी की ओर से खांद्रा में रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया इस मौके पर उपस्थित सीपीआईएम दामोदर नॉर्थ एरिया के सचिव अंजन बक्शी एवं पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी के सदस्य देबो मिता सरकार ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में सीपीआईएम पार्टी की ओर से सभी पंचायत सीटों पर हमारे पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं जिसे देखकर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है इस कारण सभी उम्मीदवारों को धमकाने चमकाने एवं उसके घर पर हमला करने की साजिश की जा रही थी और आज हमला कर भी दिया गया इसके खिलाफ हम लोगों मैं व्हाट्सएप के जरिए अंडाल थाना के प्रभारी एवं चुनाव आयोग को इस घटना की शिकायत की है शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया इस कारण हम लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर हमारे उम्मीदवारों एवं उनके परिवार वालों की सुरक्षा की मांग की अंत में प्रशासन द्वारा आश्वासन देने के बाद विरोध प्रदर्शनसमाप्त हुआ इसके अलावा खांद्रा पंचायत के नीलकंठ स्थान मैं भाजपा के पंचायत समिति के उम्मीदवार श्रावण पासवान उर्फ शंभू पासवान के घर पर जाकर तृणमूल कांग्रेस के असामाजिक तत्वों द्वारा धमकी देने के खिलाफ भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर प्राथमिकता दर्ज कराई गई एवं प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया गया इस मौके पर भाजपा के जिला महासचिव बप्पा चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडा वाहिनी ने हमारे उम्मीदवार श्रावण पासवान के घर मैं जाकर विभिन्न तरह से धमकी देकर नॉमिनेशन वापस लेने को कह रहे थे उनकी बात ना मानने पर अभद्र तरीके से गाली गलौज कर धमकी भरे अल्फाज में क्षति पहुंचाने की भी बात की इसके लेकर हम लोगों ने अंडाल थाना के उखड़ा आउटपोस्ट में लिखित शिकायत दर्ज कराई है पश्चिम बंगाल की जनता देख रही है और इनको बहुत जल्द अपना जवाब वोट के माध्यम से देगी इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दिलीप दे भाजपा नेता सभापति सिंह संतोष सिंह काजल बनर्जी भोला धीवर कुंदन बरनवाल राजा शर्मा आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View