“पंचायत आपके द्वारा” कार्यक्रम में घर-घर पहुँचें जनप्रतिनिधि
दीदी के बोलो कार्यक्रम के सफ़लता और समस्याओं की निदान के सफलता के बाद जमीनी सत्यता पृष्ठभूमि पर परखने हेतु शुक्रवर को रूपनारायणपुर पंचायत के तत्वाधान बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के आदेश पर सालानपुर पंचायत समिति की अगुवाई में रूपनारायणपुर ग्राम एवं बाउरी पाड़ा में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा एवं शिकायत की सुनवाई करने हेतु जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान एवं पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी एवं रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय की अगुवाई पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया, इस दौरान पंचायत सदस्य कल्याणी रक्षित ने अपने संसद क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को प्रतिनिधि दल के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें 2 कुआ पुनर्निर्माण के साथ घेराबंदी, नाला निर्माण,शौचालय एवं गाँव में पीसीसी सड़क समेत गाँव में पेय जल हेतु बिछाई जा रही पाईप लाईन कार्य को प्राथमिकता के साथ प्रस्तुत किया ।
इधर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने भी किए गए कार्यों की प्रशंसा कर रहे थे,वही कुछ लोगों ने अतिरिक्त नाले,एवं एप्रोच पीसीसी सड़क समेत आवास की भी शिकायत की । जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान ने कहा कि बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय इस गाँव में दीदी के बोलो कार्यक्रम के तहत गाँव में रात्रि विश्राम कर यहाँ के लोगों की समस्या से अवगत हुए थे, उसी के आलोक में पंचायत समिति एवं रूपनारायणपुर पंचायत द्वारा गाँव में युद्धस्तर पर विकास कार्य किया गया।
बाकी समस्याओं को भी पंचायत आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत जल्द ही समाधान कर लिया जायेगा, उन्होंने आवास योजना पर कहा कि लाभुकों का जियो टैग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है, जल्द ही लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिलेगा ।।
पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने ग्रामीणों से कहा कि एसटी/एससी वृद्धा पेंशन के योग्य ग्रामीण सोमवार तक नामांकन करा ले साथ ही उन्होंने कहा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार रुपोश्री(कन्यादान) योजना के तहत पाई जाने वाली लाभ के लिए विवाह के 30 दिन पूर्व आवेदन करें ।।
मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, सुजीत दस्तीदार, अनीता दास, अरूप रक्षित,सावित्री टुडू,बलराम, बिपन दास, ज्योत्सना दास समेत भारी संक्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View