पाकिस्तान जिंदाबाद नारे के मुद्दे पर हिन्दू संगठनों ने की प्रेस वार्ता : निष्पक्ष हो जांच, निर्दोष न फंसे
लोयाबाद। शहीदों के सम्मान में लोयाबाद मुस्लिम कमिटी की ओर से निकाली गई पदयात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए वायरल हुई वीडियो के आधार पर स्थानीय पुलिस ने पदयात्रा में शामिल आधा दर्जन से अधिक लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
इस कांड अंकित होने के पश्चात शुक्रवार को कई पूजा समितियों व हिन्दू संगठन के पदाधिकारी इस मामले के पक्ष में खुलकर सामने आए। बांसजोड़ा में हुए आम नागरिकों की एक बैठक में सेन्द्रा बांसजोड़ा यज्ञ समिति, गड़ेरिया, लोयाबाद व बांसजोड़ा दुर्गा पूजा समिति के लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन मामले की निष्पक्ष जाँच कर उचित कार्यवाही करे। निर्दोष लोगों को इस मामले में ना फंसाया जाए।
बैठक के दौरान समाजसेवी विनोद पासवान ने कहा कि इस मामले में वैसे लोगों का नाम केस में डाला गया है जिनको क्षेत्र के सभी सामाजिक कार्यकर्ता व सामाजिक संगठन भली भाँति जानते है।
जो व्यक्ति छठ पूजा में युवा संघ के बैनर तले छ्ठव्रतियों के बीच फल बाँटता है, रामनवमी में पगड़ी बांधकर लोगों के साथ लाठी खेलता है व दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान जय माता दी का पट्टा गले में बांधकर निकलता है, ऐसा व्यक्ति देशद्रोही नारा लगाए ये असंभव है।
पासवान ने कहा कि लोगों के बीच गलत संदेश फैलाने से पूर्व क्षेत्र के वुद्धिजीवियों के बीच यह बात आनी चाहिए थी।
लोयाबाद दुर्गा पूजा समिति के सचिव विजेन्द्र पासवान ने कहा कि इस क्षेत्र में दोनों समुदाय के लोग मिल जुलकर पूजा पाठ मनाते है। यहाँ ऐसी कभी कोई मामला नहीं रहा है । उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग की।
बांसजोड़ा बाजार में हुए पत्रकार वार्ता में हिंदू क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने कहा कि शिकायत कर्ता हमारे संगठन का युवक नहीं है । वायरल हुए वीडियो की गहराई से जाँच हो। जाँच के बाद कानूनी कार्यवाही हो।
गौ रक्षा जिला प्रमुख रंजीत रवानी ने कहा कि जुलूस के दौरान जो शख्स पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है उस शख्स पर कार्यवाही हो। जिला प्रशासन निष्पक्ष कार्यवाही करे।
बजरंग दल जिला प्रमुख धनबाद महानगर विकेश सिंह ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से जाँच का विषय है। पुलिस गहराई से जाँच पड़ताल करे। दोषियों पर अवश्य कार्यवाही हो।
मिशन मोदी पीएम अगेन के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि घटना की पूरी वीडियो वायरल होनी चाहिए थी, पर ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह विरोधियों की भी साजिश हो सकती है।
थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि सभी आरोपियों पर धारा 124 A, 153 A, 34 भा० द० वीं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है । अभी झ्स मामले में अभी कोई कार्यवाही नहीं कि गई है ।
गौरतलब है कि 19 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के विरोध में लोयाबाद मुस्लिम कमिटी द्वारा जुलूस निकाला गया था जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाला वीडियो खूब वाइरल हुआ। जिसके विरोध में हिन्दू संगठनों के दवाब में लोयाबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।
वीडियो
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View