पानी को लेकर झरिया में मचा कोहराम झमाडा व जनप्रतिनिधि सुस्त एवं बेखबर
*एक सप्ताह से पानी नहीं मिलने के बाद भी सोई हुई है जनता, इधर बेखबर झमाडा तथा जनप्रतिनिधि*
*मंगलवार की देर रात तक झरिया 2 में की जलापूर्ति सप्लाई की संभावना*
जोड़ापोखर । झमाडा जल संयंत्र केंद्र द्वारा झरिया 2 में एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप रहने से झरिया की जनता बूंद बूंद के लिए पानी को तरस रही है। आगे की दिनों में भी झरिया एवं आस पास की 6 लाख की जनता को पानी के लिए तरसना होगा। सोमवार को एक बार फिर झमाडा के अधिकारी के लापरवाही की वजह से जलसंयंत्र का पाईप लीकेज का वही पुराना हाल हो गया। जामाडोबा संयंत्र के मुख्य द्वार के पास छह माह में चार बार 18 इंच की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। लाखों रुपये खर्च कर मरम्मत के बाद भी पाइप लाइन की स्थिति जस की तस बनी हुई है। झमाडा का जामाडोबा स्थित जल संयंत्र के पास डिगवाडीह, पाथरडीह छतिग्रस्त मुख्य पाइप लाइन की के लीकेज के बाद सुबह से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। हर बार पाइप उसी जगह लीकेज होती है, जहाँ झमाडा कर्मी द्वारा मरम्मत किया जाता है। बीते एक सप्ताह से झरिया 2 में जलापूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रही । झरिया 2 जनता पानी को लेकर त्राहि मची हुई है । डिगवाडीह, पाथरडीह, जामाडोबा के लोग उक्त स्थल पहुचकर छतिग्रस्त पाइप की स्थिति की जानकारी ले रहे है। मंगलवार को भी जामाडोबा, डिगवाडीह, फुसबंगला में जल संकट रहने की आशंका है, परन्तु काम रहे मज़दूरों ने बताया कि मंगलवार की देर रात से झरिया 2 में जलापूर्ति की जाने की संभावना है । ज्ञात हो की जल संयंत्र केन्द्र में स्थित दो पाइप लाइन एक 30 इंची जिससे झरिया पानी जाता हैं। वही दूसरी 18 इंची पाइप लाइन से पाथरडीह एवं भौरा क्षेत्र के लोगो को पानी मुहैया कराया जाता है। दोनों पाइप लाइन काफी पुराना तथा छतिग्रस्त है। मरम्मत के बावजूद कभी भी पाइप में लीकेज की चिंता सताती रहती है। झमाडा के पास अपना पाइप ही नही है ओर नाही कुशल मजदूर है। पाइप लीकेज मरम्मत का कार्य ठीका मजदूर से कराया जाता हैं। झरिया विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र पहुंच कर लीकेज पाइप का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देर शाम तक जलापूर्ति की जाएगी।
*सोई हुई जनता, बेखबर झमाडा के अधिकारी तथा झरिया के जनप्रतिनिधि*
पानी की सप्लाई एक सप्ताह से अधिक समय से बंद है, परन्तु एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी झरिया की जनता बेखबर सोई हुई है। जनता के बेखबर सोने का पूरा लाभ झमाडा के अधिकारी तथा झरिया के जनप्रतिनिधि उठा रहे है। जब जनता ही कुछ नहीं करेगी तो जनप्रतिनिधि सोती ही रहेगी। झरिया में दो महिला जनप्रतिनिधि झरिया विधानसभा में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक आरएसपी कॉलेज के नाम पर सड़क रैली कर रही हैं। वही दूसरा जनसम्पर्क कर झरिया की भावुक जनता से मिल रही है। दोनों को झरिया की जनता को पानी मिले या नही मिले मतलब नहीं है।
*हर बार झमाडा के अधिकारी देते हैं झूठा आश्वाशन*
झमाडा के अधिकारियों से जब भी पूछा जाता हैं तो एक ही जबाब आता हैं की पाइप लाइन मरम्मत कार्य पूरा हो गया है । रात या सुबह को पानी मिल जायेगा, परन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी झमाडा के अधिकारी पाइप लीकेज मरम्मत का वही राग अलापते दिखते है।अधिकारी कहते है की बार बार लीकेज बनाने के बाद भी पानी के प्रेशर से खुल जाता हैं। एक जगह मरम्मत कार्य पूरा होता तो दूसरे जगह पर खुल जाता हैं।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View