पानी की समस्या को लेकर कतरास नगर निगम के अंचल कार्यालय का मुख्य गेट को आम जनता ने किया जाम
*धनबाद नगर निगम के कतरास अंचल निगम कार्यालय पर प्यासी जनता ने पानी को लेकर किया कार्यालय गेट का चक्का जाम*!
धनबाद
कतरास
प्रचंड गर्मी के कारण जमुनिया जलापूर्ति योजना का पानी की आपूर्ति सातवें दिन बाधित रहने के कारण गुहीबांध के पुरुष – महिलाएं व बच्चे सभी अपने बर्तनों को लेकर कार्यालय गेट पर पानी मांगने लगे! वही निगम के अधिकारियों को खरी-खोटी भी जनता सुनाने से बाज नहीं आए ,इस आंदोलन कर रहे लोगो ने बताया कि इस प्रचंड गर्मी में पानी के लिए दर-दर भटक रहे पयासी जनता और निगम के अधिकारी एसी रूम में हवा खा रहे हैं ,यह कहां कहां तक जायज है! जिस बच्चे के हाथों में किताब और कापी होनी चाहिए आज इस भीषण गर्मी में वे बाल्टी, डेगची लेकर पानी की तलास मे चल रहे है,प्रदर्शन में सरिता देवी, गुड़िया देवी, इकबाल अंसारी, जावेद कुरैशी ,असलम सिद्दिकी, फौलाद खान, , अफताब सिद्दिकी, इमरान खान, जमीला खातुन, नाजिमा खातुन, गुल्फसा खान, साहिदा खान, निखित प्रवीण आदि सेकड़ो लोग शामिल थे

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View