जसीडीह एवं बैद्यनाथधाम स्टेशनों के बीच इस दिन रेल सेवा रहेगी बाधित
जसीडीह एवं बैद्यनाथधाम स्टेशनों के बीच पावर और ट्राफ़िक ब्लॉक
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के में लाइन में जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्टेशनों के बीच 334/07 कि.मी. पर स्थित समपार फाटक संख्या 4/ई के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज(ROB)के निर्माण के कारण दिनांक10.06.2019 (सोमवार) को 21.00 बजे से 11.06.2019(मंगलवार) 05.00 बजे तक 08 घंटे के लिए पावर और ट्रैफ़िक ब्लॉक की आवश्यकता होगी ।
परिणमस्वरूप,63562 डाउन बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू पैसेंजर बैद्यनाथधाम स्टेशन के बजाय 11.06.2019(मंगलवार) को जसीडीह से खुलेगी।
दिनांक 10.06.2019 (सोमवार)को 63167/63168 जसीडीह-बैद्यनाथधाम -जसीडीह मेमू पैसेंजर की सेवा जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच रद्द रहेगी और दिनांक11.06.2019(मंगलवार) को 63169जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू पैसेंजर की सेवा जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच रद्द रहेगी।
आसनसोल रेल मण्डल यात्रियों को होने वाली इस असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View